Lawrence Bishnoi gang Responsible For Sukha's Murder: गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या की जिम्मेदारी ली है. लारेंस बिश्नोई के एक फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट की गई है, जिसमें इस मर्डर की जिम्मेदारी ली गई है. इस पोस्ट में अन्य गैंगस्टरों को भी धमकी दी गई है कि वो जहां मर्जी भाग लें, उन्हें पापों की सजा जरूर मिलेगी.
पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की गुरुवार को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और वह NIA की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था. खालिस्तानियों की खैर नहीं! NIA ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला करने वाले 10 आरोपियों की तस्वीरें की जारी
फेसबुक पोस्ट में गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने कही ये बात
इस फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, 'हां जी सत श्री कॉल, राम राम.ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में. उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है. इस ड्रग एडिक्टेड नशेड़ी और सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए उसने बहुत घर उजाड़े थे. हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सबकुछ किया. संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था पर अब इसके किए हुए पापों की सजा उसे मिल गई है. बस एक बात कहनी है जो दुक्कियां टिक्कियां अभी भी रह गई हैं जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ. मत सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बचोगे, टाइम जरूर कम ज्यादा लग सकता है.लेकिन सजा सबको मिलेगी.'
Gangsters Lawrence Bishnoi & Jaggu Bhagwanpuria claim responsibility for killing Khalistani terrorist and gangster Sukha in Canada. Both these gangsters are inside Indian prison for their involvement in killing Punjabi singer Sidhu Moosewala. Gangs of Canada continue to flourish. pic.twitter.com/fU3pg3L2Xa
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 21, 2023
हाल ही में 9 खालिस्तानी आतंकियों और कुख्यात गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे, जिनमें सुक्खा का नाम भी शामिल था. इसके अलावा और जो नाम भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं, वो हैं-
- गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला
- सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम
- स्नोवर ढिल्लन
- लखबीर सिंह उर्फ लांडा
- अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला
- चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला
- रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज
- गगनदीप सिंह उर्फ गगना हठूर
इसी साल खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मर्डर के बाद कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा था
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए 23 सिंतबर को अमेरिका के न्यूयॉर्क यात्रा पर जा रहे हैं. जहां वे भारत की स्थिति को और साफ कर देंगे. संभावना है कि 26 सितंबर को यूएनजीए में अपने संबोधन के बाद वे वॉशिंगटन डीसी का दौरा भी करेंगे.