पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी बनाम ममता की लड़ाई अपने चरम पर है. आलम ऐसा है कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. एक तरफ जहां ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ है बीजेपी एक बाद एक के बाद एक लगातार रैली कर उनके गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. टीएमसी और बीजेपी के बीच रविवार को संघर्ष उस वक्त तेज हो गया था जब पश्चिम बंगाल सरकार ने यूपी (Uttar Pradesh)के सीएम के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी. लेकिन आज सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) आज बंगाल के पुरूलिया में रैली करेंगे.
परमिशन नहीं मिलने के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर 2.50 बजे झारखंड (Jharkhand ) के बोकारो (Bokaro)के नगेन मोड़ पर लैंड करेगा. यह पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ इलाका है. यहां से सीएम अपने काफिले के साथ रोड से सफर करते हुए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट और उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में दो रैलियों को संबोधित करने वाले थे. लेकिन बीजेपी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने योगी के हेलीकॉप्टर को यहां उतरने की अनुमति नहीं दी थी.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath’s helicopter will be landing in Bokaro, Jharkhand & then he will be going to Purulia in West Bengal by road to address a public rally there later today. (File pic) pic.twitter.com/kqD4QK0X7C
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2019
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में बढ़ती रार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निर्वाचन आयोग से मिला था, उन्होंने जहां पर पश्चिम बंगाल में 'हिंसा मुक्त और निष्पक्ष' माहौल में आगामी लोकसभा चुनाव कराने का अनुरोध किया है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद कहा, "पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जारी हिंसा के मद्देनजर, हमने चुनाव आयोग से राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, "तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लेने वालों पर हमला किया था.