कोलकाता, 20 जून : पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर अस्पतालों में महिलाओं के लिए और बेड आवंटित करने की योजना बना रही है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया.
स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अजय चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और निजी अस्पतालों में 26,000 कोविड-19 बिस्तरों में लिंग अनुपात को बदलने की योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में वर्तमान में कोविड-19 बिस्तरों के संबंध में पुरुषों के लिए लिंग अनुपात लगभग 60:40 है. यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2021: अखिलेश बोले, भाजपा चाहे जिस चेहरे पर चुनाव लड़े, जनता सत्ता से करेगी बेदखल
हम पुरुष रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या को कम करके और महिलाओं के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर इसे 40:60 करने की योजना बना रहे हैं.’’