West Bengal: ममता बनर्जी को चोट लगने के कारण टीएमसी आज नहीं जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिनपर कल नंदीग्राम में हमला किया हुआ था, उनके बाएं टखने और पैर की हड्डी चोट और दाहिने कंधे, अग्र-भुजाओं और गर्दन में गंभीर चोटें आयी हैं. बुधवार देर रात ममता पर प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षण किया गया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: Facebook)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), जिनपर कल नंदीग्राम ( Nandigram) में हमला किया हुआ था, उनके बाएं टखने और पैर की हड्डी चोट और दाहिने कंधे, आर्म्स और गर्दन में गंभीर चोटें आयी हैं. बुधवार देर रात ममता का प्रारंभिक मेडिकल टेस्ट किया गया. ममता का वर्तमान में राज्य के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. नंदीग्राम में कथित हमले के बाद से उन्हें सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत है, जिसके बाद से डॉक्टरों ने ममता बनर्जी पर नजर रखने का फैसला किया है.

पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की चोट के बाद टीएमसी आज अपना घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी. आज ममता बनर्जी कालीघाट में अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली थीं. लेकिन उनकी मौजूदा हालत को देखते हुए ये प्लान रद्द कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: West Begnal: नंदीग्राम में घायल होने के बाद ममता बनर्जी कोलकाता के SSKM अस्पताल में इलाज के लिए हुई भर्ती, घटना पर EC ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

देखें ट्वीट:

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मंदिर का दौरान करने के दौरान कथित तौर पर 4-5 लोगों द्वारा धक्का देने के कारण चोट लग गई. इस घटना को ममता बनर्जी ने साजिश बताया है, और कहा कि जब यह घटना हुई वह नंदीग्राम में एक मंदिर में दर्शन करने के बाद अपनी कार के पास खड़ी थी. इस दैरान कोई पुलिस मौजूद नहीं थी. चुनाव आयोग ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है.

Share Now

\