SpiceJet के टेक्नीशियन की दर्दनाक मौत, कोलकाता हवाई अड्डे पर विमान की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
पश्चिम बंगाल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई. दरअसल स्पाइसजेट के विमान की मरम्मत कर रहे एक तकनीशियन की मौत मुख्य लैंडिंग गियर दरवाजे में फंस कर हो गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से तकनीशियन के शव को बाहर निकाला गया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport) पर बुधवार देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई. दरअसल स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान की मरम्मत कर रहे एक तकनीशियन की मौत मुख्य लैंडिंग गियर दरवाजे में फंस कर हो गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से तकनीशियन के शव को बाहर निकाला गया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोलकाता में रात 1 बजे स्पाइसजेट के तकनीशियन रोहित पांडे की दुर्घटना में मौत हो गई. यह दुखद घटना तब हुई जब टेक्नीशियन एअरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान वह हाइड्रोलिक प्रेशर की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है मौके पर मौजूद आपातकालीन कर्मियों ने उनके शव को निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. इसके बाद मृतक के शरीर को काटकर निकालना पड़ा. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल स्पाइसजेट की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है.
गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को नोटिस भेजा था. डीजीसीए ने स्पाइसजेट विमानों की विभिन्न लैंडिंग घटनाओं की जांच के बाद उसके स्तर पर चूक पाई थी. जिसके बाद परिचालन प्रमुख और प्रशिक्षण प्रमुख समेत स्पाइसजेट के चार कार्यकारियों को नोटिस जारी किया गया. डीजीसीए की ऑडिट टीम तीन जुलाई को इस एयरलाइन की ऑडिट करने गयी थी. जिसके बाद रिपोर्ट में कहा कि उड़ान सुरक्षा प्रमुख, परिचालन प्रमुख, प्रशिक्षण प्रमुख और जवाबदेही कार्यकारी को सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है.