West Bengal: स्मार्टफोन के लिए दीवानगी, खून बेचने के लिए ब्लड बैंक पहुंच गई नाबालिग लड़की

आज के समय में स्मार्टफोन के लिए लोगों में दीवानगी अलग ही लेवल की है. इस बीच पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ वह वाकई हैरान करने वाला है. यहां पर एक 16 साल की लड़की जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अपना खून बेचने पहुंच गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pixabay)

आज के समय में स्मार्टफोन के लिए लोगों में दीवानगी अलग ही लेवल की है. इस बीच पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ वह वाकई हैरान करने वाला है. यहां पर एक 16 साल की लड़की जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अपना खून बेचने पहुंच गई. वह खून बेचकर अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहती थी. जैसे ही यह बात ब्लड बैंक के अधिकारियों को पता चली, उन्होंने इसकी जानकारी चाइल्डलाइन को दी. यहां पर इस लड़की की काउंसिलिंग करके जिला बाल कल्याण समिति के जरिए उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया. VIDEO: दो यात्रियों में हुआ विवाद, युवक को चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे फेंका, देखिए खौफनाक वीडियो. 

नाबालिग लड़की ने यह कठोर कदम इसलिए उठाया ताकि वह 9,000 रुपये का एक लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीद सके. हालांकि, ब्लड बैंक के अधिकारियों ने समझ दिखाई और वे लड़की को समझाने में कामयाब रहे और उसे अपना खून बेचने से रोक दिया. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, लड़की ने पहले ही 9,000 रुपये का स्मार्टफोन ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया था.

बालुरघाट जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के कनक कुमार दास ने कहा कि एक लड़की उनके पास सुबह करीब 10 बजे पहुंची. शुरू में उन्हें लगा कि वह खून लेने आई है क्योंकि यह जिला अस्पताल का ब्लड बैंक है. लेकिन जब उसने उनसे कहा कि वह खून बेचना चाहती है, तो वे चौंक गए.

लड़की तपन नाम की जगह से बालुरघाट पहुंची थी, जो करीब 30 किमी दूर है. लड़की के पिता स्थानीय बाजार में सब्जी बेचते हैं और उसकी मां हाउसवाइफ हैं. उसका एक छोटा भाई भी है जो चौथी कक्षा में पढ़ता है. नाबालिग छात्रा सोमवार को ट्यूशन जाने का बहाना देकर घर से निकली, लेकिन अपनी साइकिल बस स्टैंड पर छोड़ गई. वह तपन से लगभग 30 किमी दूर बालुरघाट में जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए बस में सवार हुई और सीधे अस्पताल चली गई.

लड़की के पिता ने बताया कि जब वह बाहर निकली तो मैं घर पर नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में खून बेचकर फोन खरीदने की बात कहां से आई.

Share Now

\