Schools to Reopen In West Bengal: कोरोना महामारी के मामलों में कमी आने के बाद अलग-अलग राज्यों में बंद पड़े स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे है. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के कारण बंद स्कूलों को 11 महीने बाद खोलने का राज्य सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल सरकार में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने मीडिया के बातचीत में बताया कि राज्य में 12 फरवरी से प्रदेश में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्कूल खोल दिए जाएंगे. लेकिन इस दौरान स्कूल प्रशासन को कोरोना नियमों को पालन करना होगा.
राज्य में स्कूल खोलने को लेकर सरकार की तरफ से मंगलवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में कोरोना वायरस के मामलों लेकर समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया. सरकार की तरफ से कहा गया कि बच्चों के भविष्य और बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 12 फरवरी से राज्य में 9वीं से लेकर 12वीं की स्कूल खोले जायेंगे. यह भी पढ़े: Schools to Reopen In Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार का फैसला, 8 फरवरी से 6वीं से 12वीं कक्षा तक के खुलेंगे स्कूल
बता दें कि कोरोना महामारी के मामलों के रोकथाम के लिए देश के सभी स्कूलों पर अब तक ताला लगा हुआ था. हाल के दिनों में कुछ राज्यों में स्कूल जरूर खोले गए. लेकिन स्कूल जाने पर छात्र कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद कुछ राज्यों में स्कूल फिर से बंद कर दिए गए थे. वहीं अब देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही वैक्सीन आने पर अब धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं.