पंचायत चुनाव की 31,814 सीटों में से अब तक त्रिणमूल कांग्रेस ने 110 सीटें जीत ली हैं, जबकि 1208 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी ने 4 सीटें जीती हैं और 81 पर आगे है. जबकि सीपीएम ने 3 सीटों पर कब्जा जमा लिया है और 58 सीटों पर आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल पंचायत समिति चुनाव Live Update: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
मतदान केंद्र पर खुलेआम मारपीट और बैलेट बॉक्स की लुट के लिए सुर्खियों में आए पश्चिम बंगाल पंचायत समिति का आज परिणाम आएगा. भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच आज सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और परिणाम आने लगे है.
मतदान केंद्र पर खुलेआम मारपीट और बैलेट बॉक्स की लुट के लिए सुर्खियों में आए पश्चिम बंगाल पंचायत समिति का आज परिणाम आएगा. भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच आज सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और परिणाम आने लगे है. काउंटिंग सेंटरों के बाहर सभी दलों के समर्थकों की भीड़ जुट चुकी है.
तीन स्तरीय पश्चिम बंगाल ग्रामीण निकायों में कुल 58,692 सीटों में से 20,076 सीटों पर पहले ही निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए हैं. पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सोमवार और बुधवार को 621 जिला परिषदों, 6,157 पंचायत समितियों और 31,827 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ.
आकड़ो के मुताबिक 34.2% सीटें कोई भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नहीं भरने की वजह से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खाते में चली गई. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर हिंसा का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियों ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी गुहार लगाई थी. वहीं नामांकन दाखिल करने से रोके जाने के विपक्ष के आरोपों के चलते हाईकोर्ट ने उम्मीदवारों को वाट्सऐप और ईमेल के जरिये भी नामांकन भरने की इजाजत दी थी.
चुनाव से पहले हुए सर्वेक्षणों में टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीँ राज्य में पंचायल चुनाव के दौरान हिंसक झड़प में कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हुए है.