West Bengal Lockdown Relaxations: पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से जतरा, नाटक, ओएटी, डांस और म्यूजिकल शोज को इजाजत

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य COVID-19 सुरक्षा मानदंडों का पालन अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि खेल, नृत्य और अन्य शो को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का उद्देश्य सामान्य स्थिति बहाल करना है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: PTI)

कोलकाता: देशभर में COVID-19 लॉकडाउन के कारण बंद की गई सभी सेवाओं को दोबारा से शुरू करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने शनिवार को COVID-19 लॉकडाउन में एक बड़ी छूट की घोषणा की. तृणमूल कांग्रेस चीफ ने पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से 50 या उससे कम लोगों की संख्या के साथ जतरा, नाटक, ओएटी (Open Air Theatres), सिनेमा और सभी संगीत, म्यूजिक नाइट और म्यूजिकल शोज को खोलने की इजाजत दी है.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य COVID-19 सुरक्षा मानदंडों का पालन अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि खेल, नृत्य और अन्य शो को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का उद्देश्य सामान्य स्थिति बहाल करना है. यह भी पढ़ें | Durga Puja 2020: सीएम ममता ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में प्रत्येक पूजा समिति के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की, पंडालों को स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश जारी.

ममता बनर्जी का ट्वीट:

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से जारी किए गए एक ट्वीट में लिखा गया है कि 1 अक्टूबर से जतरा, नाटक, ओएटी (ओपन एयर थिएटर) समेत कई जगहों को खोलने की इजाजत दी जा रही है, लेकिन इसमें सिर्फ 50 या उससे कम लोग ही एक साथ शामिल हो सकेंगे. इन जगहों पर जाने वाले लोगों का मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य एहतियाती प्रोटोकॉल फॉलो करना अनिवार्य है.

पश्चिम बंगाल भारत के उन राज्यों में से एक है, जो COVID-19 से काफी प्रभावित हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 2.44 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 4,721 से अधिक मौतें शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 3,181 नये मामले आए और 56 मरीजों की मौत हो गई.

Share Now

\