कोलकाता, 29 अप्रैल : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के आठवें एवं अंतिम चरण के तहत मध्य कोलकाता (Kolkata) में मतदान जारी रहने के बीच बृहस्पतिवार की सुबह इलाके के महाजाति सदन के सामने देसी बम फेंके गये. पुलिस ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि घटना शहर के मध्य में स्थित सेंट्रल एवेन्यू पर हुई. घटना से लोग दहशत में हैं. जोड़ासांको से भाजपा उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित ने आरोप लगाया कि जब वह विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रही थीं तब उनके वाहन पर देसी बम फेंके गये.
उन्होंने कहा, ‘‘बम मेरी कार पर फेंके गये लेकिन मैं बच गयी. मैं निश्चित रूप से सभी मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी.’’पुरोहित ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की और यह मतदाताओं को डराने की साजिश है.’’ कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. यह भी पढ़ें : US Department of State ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कोविड-19 के कारण भारत की यात्रा न करने की अपील
West Bengal: A bomb was hurled near Mahajati Sadan Auditorium in north Kolkata today. Election Commission has sought details of the incident. Details awaited. pic.twitter.com/hbhikPorZo
— ANI (@ANI) April 29, 2021
उन्होंने कहा कि सबूत जुटाये जा रहे हैं और जांच शुरू कर दी गयी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण के तहत कोलकाता में जोड़ासांको समेत सात सीटों पर मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.