पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश (West Bengal Heavy Rainfall) का दौर जारी है. यहां राज्य के कई जिलों में हो रही भारी बारिश से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं आसनसोल जिले (Asansol, West Bengal) के कई इलाकों में जल-भराव के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं. स्थानीय लोगों से राज्य स्तर पर मदद की गुहार लगाई है लेकिन उनका कहना है कि अब तक उन्हें मदद नहीं मिल पाई है. Cyclone Shaheen: गुजरात और महाराष्ट्र पर 'शाहीन' का खतरा, सौराष्ट्र, कच्छ और कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट
न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, एक स्थानीय नागरिक ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, यहां हालात बेहद ज्यादा बिगड़ गए हैं. लोग बहुत परेशान हैं. पानी हमारे घरों में घुस रहा है. राज्य प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है.
West Bengal | Heavy rainfall leads to severe waterlogging in several areas of Asansol.
"People are highly distressed. Water is entering our homes. State administration has made no arrangements to combat the issue," says a local pic.twitter.com/xfZEtoLf7R
— ANI (@ANI) September 30, 2021
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते दक्षिणी पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार सहित अन्य इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने इस बात की भी संभावना जताई है कि चक्रवात गुलाब 30 सितंबर को अरब सागर में एंट्री कर सकता है. इसके बाद ये मजबूत होकर चक्रवाती तूफान का रूप लेकर पाकिस्तान की ओर बढ़ सकता है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे महानगर के कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो गया और जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्धमान और वीरभूम के अलावा पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया जिलों से भी बारिश की सूचना है. कम दबाव क्षेत्र के चलते बिहार और ओडिशा के कई हिस्सों में भी बारिश हुई हुई है.
मौसम विभाग ने इस बात की पूरी संभावना जताई है कि चक्रवात गुलाब पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा. इसके साथ ही ये पहले और भी ज्यादा मजबूत हो सकता है. संभावना है कि ये अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और इसके कुछ घंटों बाद ही भारतीय तट से दूर पाकिस्तान के तटीय इलाकों से टकरा सकता है.
वहीं दूसरी ओर चक्रवाती तूफान गुलाब का असर महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के तटीय इलाकों पर भी दिख रहा है. गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है वहीं कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है. गुजरात के दमन दीव, दादर एवं नागर हवेली में मूसलाधार जबकी कई इलाकों में भीषण बारिश होने की संभावना जताई गई है.