West Bengal Building Collapse: कोलकाता में ढही बिल्डिंग, तीन साल की बच्ची और महिला की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

West Bengal Building Collapse: पश्चिम बंगाल में बीते कई दिनों से जारी बारिश के चलते कई इलाकों से हादसे की खबरें सामने आ रही है. वहीं राजधानी कोलकाता में भी एक बिल्डिंग ढह गई. इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया.

West Bengal Building Collapse: पश्चिम बंगाल में बीते कई दिनों से जारी बारिश के चलते कई इलाकों से हादसे की खबरें सामने आ रही है. वहीं राजधानी कोलकाता में भी एक बिल्डिंग ढह गई. इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक एक तीन साल की बच्ची और एक महिला की मौत हो गई है. जबकी कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बीकानेर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजधानी कोलकाता में बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक महिला और एक 3 साल का बच्चा शामिल है. बताया जा रहा है कि पहले इन दोनों को मलबे से सही सलामत बाहर निकाल लिया गया था, इलाज के लिए इन्हें अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बुधवार की है जहां सुबह करीब आठ बजे अहिरीटोला स्ट्रीट पर ये दो मंजिला इमारत लगातार बारिश की वजह से ढह गई. मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची और युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

इस दौरान मलबे में दबे सभी लोगों को निकाल लिया गया था, लेकिन एक महिला और एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. इमारत गिरने की सूचना मिलने पर जोरबागन थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. घटना के बाद कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन समूह, दमकल विभाग और बिजली कनेक्शन प्रदाता सीईएससी भी मौके पर पहुंचे.

करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. इस दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान महिला और बच्चे ने दम तोड़ दिया.

प्रशासन इस हादसे की जांच में जुट गया है. बता दें कि कोलकाता में चक्रवात के चलते पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. बंगाल में तूफान गुलाब की वजह से अधिक बारिश हो रही है. इस तूफान ने इस हफ्ते की शुरुआत में आंध्र प्रदेश में दस्तक दी है और उड़ीसा में भी इसका कहर देखने को मिला था.

Share Now

\