पश्चिम बंगाल: बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- लुंगी पहने घुसपैठियों ने बंगाल में फैलाई हिंसा
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध (Photo Credits: PTI)

मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल (West Bengal) बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghose) ने गुरुवार को दावा किया कि बांग्लादेश (Bangladeshi) से आए लुंगी पहने घुसपैठियों ने नए नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Bill) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य में आगजनी और हिंसा की. मेदिनीपुर जिले में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में एक विशाल रैली का नेतृत्व कर रहे दिलीप घोष ने कहा कि उन अपराधियों को केवल राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू करके पहचाना जा सकता है.

एनआरसी और संशोधित नागरिकता अधिनियम का विरोध करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह राज्य में दोनों को लागू नहीं होने देंगी. बीजेपी नेता ने कहा कि हिंसा करना कहीं से भी सही नहीं है.  यह देशद्रोह है और ये लोग किसी भी तरह से भारतीय नागरिक नहीं हो सकते. यह भी पढ़ें: बीजेपी पर खूब बरसी ममता बनर्जी, नागरिकता कानून और एनआरसी पर कमेटी बनाने की मांग की

मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना पूरा होने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है जिससे चिढ़कर वह लोगों को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़का रही हैं.