पश्चिम बंगाल: अमित शाह महागठबंधन के खिलाफ ममता के गढ़ मालदा आज फूकेंगे चुनावी बिगुल
अमित शाह (Photo Credit- Twitter)

भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 22 जनवरी को लेकर ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee )के गढ़ मालदा में चुनावी बिगुल फूकेंगे. इससे पहले मालदा ( malda) में अमित शाह की रैली पहले 19 जनवरी को होनी थी. लेकिन उन्हें स्वाइन फ्लू होने से रैली आगे बढ़ाई गई. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) को प्राथमिकता राज्य के तौर पर चुना है. शाह ने राज्य की 42 में से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में कोलकाता में संयुक्त विपक्ष की महारैली का आयोजन हुआ था. राज्य बीजेपी को लगता है कि अमित शाह की रैली कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की ओर से 19 जनवरी को आयोजित विपक्ष की महारैली का सही जवाब होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, 'अमित शाह मालदा जिले से बंगाल में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 23 जनवरी को झारग्राम और बीरभूम जिले के सुरी में उनकी दो रैलियां होंगी.

यह भी पढ़ें:- हैकर सैयद शुजा का बड़ा दावा, कहा- 2014 के लोकसभा चुनाव में हैक हुई थी EVM, बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को था मालूम इसलिए गई जान

अमित शाह की रैलियों पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, 'वे लोग (बीजेपी के वरिष्ठ नेता) जितनी बार चाहें आ सकते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वह लोकसभा चुनाव हारने वाले हैं. गौरतलब हो कि बता दें अमित शाह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से स्वाइन फ्लू का इलाज कराने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं.