हैकर सैयद शुजा का बड़ा दावा, कहा- 2014 के लोकसभा चुनाव में हैक हुई थी EVM, बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को था मालूम इसलिए गई जान
नेता गोपीनाथ मुंडे (Photo Credtis Twitter)

लंदन: भारत में चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर हैकर सैयद शुजा (Hacker Syed Shuja) ने एक बड़ा दावा किया है. उसकी माने तो 2014 के लोकसभा चुनाव में ट्रांसमीटर के जरिए ईवीएम हैक हुई थी. इस बात की जानकारी बीजेपी वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे (BJP Leader Gopinath Munde) को था इसलिए उनकी जान गई. यह दावा भारतीय मूल के अमेरिकी टेक एक्सपर्ट सैयद शुजा ने की है. उसके इस सनसनी खेज खुलासे के बाद देश की राजनीतिक माहौल गरमा गई है.

हैकर शुजा ने ये सारी जानकारी लंदन में एक प्रेस कांफ्रेंस करके दी है. उसने यह भी दावा किया है कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उसने आम आदमी पार्टी के पक्ष में ईवीएम को हैक किया था. मीडिया ने उससे जब सवाल पूछा कि ईवीएम को हैक कैसे किया जा सकता है. इस सवाल पर सैयद शुजा ने कहा कि ट्रांसमीटर के जरिए इसे बड़े ही आसानी से हैक किया जा सकता है. उनसे बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उसके साथ 14 लोगों की उसकी टीम दिल्ली आई थी. उसके टीम के लोगों ने दिल्ली चुनाव के दौरान EVM को हैक किया था. यह भी पढ़े: EVM Hacking Live: अमेरिकन एक्सपर्ट्स का दावा, भारत के EVM किए जा सकते हैं हैक, लंदन में दिखाया डेमो

बता दें कि हैकर सैयद शुजा ने यह भी दावा किया है कि वह ईवीएम बनाने वाली टीम का वह हिस्सा रह चुका है. इसलिए वह हैक करने का तरीका जानता है. उसके इस दावा के बाद जहां राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमला कर रही है. वहीं हैकर के इस खुलासा के बाद चुनाव आयोग इस तरह का दावा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कर रही है.