West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल गांव में शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नेशनल हाईवे-18 पर एक एसयूवी कार और ट्रेलर ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में कार सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बलरामपुर पुलिस थाना प्रभारी सौम्यदीप मलिक ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह टक्कर बेहद भीषण थी और किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला.
हादसे का वीडियो आया सामने
हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दुर्घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज चुके हैं. यह भी पढ़े: Odisha Road Accident: ओडिशा में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत, 14 घायल
बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा
परिवारों में कोहराम मचा कोहराम
वहीं जैसे ही हादसे की खबर मृतकों के परिजनों तक पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते अस्पताल की ओर रवाना हो गए. इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.













QuickLY