WB Firecracker Factory Blast Update: पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हुई, कई जख्मी
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. ब्लास्ट के बाद हादेस में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. वहीं अन्य कई लोग घायल हुए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. ब्लास्ट के बाद हादेस में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. वहीं अन्य कई लोग घायल हुए हैं. धमाका इतना जबरदस्त था कि जिस घर में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी, वह पूरी तरह से ढह गया. पुलिसकर्मियों को आशंका है कि बचाव अभियान पूरा होने के बाद और शव बरामद किए जाएंगे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमाका सिर्फ वहां रखे पटाखों की वजह से हुआ था या पटाखों की फैक्ट्री की आड़ में वहां बनाए गए कच्चे बमों के फटने से हुआ था.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पटाखा फैक्ट्री बिना अपेक्षित अनुमति या पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन की निगरानी के पूरी तरह अवैध तरीके से चल रही थी. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि क्षेत्र में तेजी से पनप रहे अवैध पटाखों के कारखाने के खिलाफ कार्रवाई करने की उनकी बार-बार की गई अपील को स्थानीय प्रशासन द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका था। पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. यह भी पढ़े: Blast in Firecracker Factory in WB: पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 लोगों की मौत, चार घायल
Tweet:
गौरतलब है कि बीते साल के अंत में पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में भी इसी तरह का विस्फोट हुआ था. उस विस्फोट में एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता सहित कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.