पंजाब में दिखा वीकेंड लॉकडाउन का असर, आवश्यक दुकानों को छोड़कर बाकी सब बंद, अंतर जिला आवागमन पर भी रोक

पंजाब में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का असर भी देखने को मिल रही है. आज राज्य में वीकेंड लॉकाडाउन के तहद आवश्यक दुकानों के अलावा बाकी सभी को बंद किया गया है. पंजाब सरकार ने ई-पास धारकों को छोड़कर अन्य सभी लोगों के लिए अंतर-जिला आवागमन पर रोक लगा दी है

पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन का असर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार (Punjab Government) की नई गाइडलाइन्स (New Guidelines) के अनुसार, पूरे राज्य में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का पालन किया जा रहा है. पंजाब में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का असर भी देखने को मिल रहा है. आज राज्य में वीकेंड लॉकाडाउन के तहद आवश्यक दुकानों के अलावा बाकी सभी को बंद किया गया है. सड़कों पर दिन में सन्नाटा पसरा हुआ है और जो गाड़ियां आ भी रही हैं उनके ई-पास चेक किए जा रहे हैं. दरअसल, पंजाब सरकार ने ई-पास धारकों को छोड़कर अन्य सभी लोगों के लिए अंतर-जिला आवागमन (Inter-District Movement) पर रोक लगा दी है, जिसका मतलब है कि वीकेंड लॉकडाउन पर ई-पास धारकों के अलावा दूसरा कोई भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जा सकता है.

बता दें दिल्ली में कोरोना वायरस के विस्फोट को देखते हुए पंजाब सरकार ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन्स जारी करते हुए वीकेंड और किसी भी सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है.

देखें ट्वीट-

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मानें तो दिल्ली में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है, उसका असर पंजाब में भी पड़ सकता है. दरअसल, रोजाना सैकड़ों वाहन दिल्ली से पंजाब आते हैं, जिससे राज्य में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें ज्यादातर ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग संक्रमित पाए गए हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट को लेकर पंजाब सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, वीकेंड और सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन पूरा राज्य रहेगा बंद

गौरतलब है कि पंजाब में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है, लेकिन अगर राज्य के कोरोना अपडेट पर नजर डालें तो राज्य में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 2,986 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 63 लोग इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.

Share Now

\