Delhi में शुरू हुआ 56 घंटे का Weekend Lockdown, क्या कोरोना की घातक लहर पर लग पाएगा ब्रेक?
दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन (Photo Credits: ANI)

कोरोना महामारी की भीषण मार झेल रही दिल्ली (Delhi) में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हो गया. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. आधिकारिक आदेश के अनुसार, वीकेंड लॉकडाउन 16 अप्रैल (शुक्रवार) रात 10 बजे से शुरू होगा और 19 अप्रैल (सोमवार) सुबह पांच बजे समाप्त होगा. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वा ने कहा कि दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू किया है. जरूरी कार्य करने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने कोविड हेल्प लाइन शूरू किया है. यह हेल्प लाइन पायलट नंबर-01123469900 पुलिस मुख्यालय में प्रारंभ किया गया है. यह भी पढ़ें- Weekend Curfew in Delhi: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद.

उधर, वीकेंड लॉकडाउन के शुरू होते ही दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में सिक्योरिटी चेकिंग बढ़ा दी. बता दें कि वीकेंड लॉकडाउन के अलावा दिल्ली में में जिम, ऑडिटोरियम, मॉल, स्पा, मनोरंजन पार्क और सभा कक्ष 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. सिनेमाघरों में भी केवल 30 प्रतिशत लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे.

ANI का ट्वीट-

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमित होगी. हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डे जाने वाले लोगों को वैध टिकट दिखाकर आगे जाने की अनुमति होगी. हालांकि टीका लगवाने जा रहे लोगों को कर्फ्यू पास के लिए आवेदन करना होगा. मीडिया कर्मियों को वीकेंड लॉकडाउन से छूट रहेगी.

भोजन, किराने, फल और सब्जियों और दैनिक उत्पादों से जुड़े लोगों को भी आवाजाही के लिये कर्फ्यू पास दिखाना होगा. दिल्ली में रेस्टोंरेंट्स को खाना घर पहुंचाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा एक क्षेत्र में प्रतिदिन केवल एक ही साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति होगी.

नाइट कर्फ्यू के लिए जारी ई-पास वीकेंड लॉकडाउन के लिए भी वैध-

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि जिन लोगों के पास वैध नाइट कर्फ्यू ई-पास है, उन्हें वीकेंड लॉकडाउन के लिए अलग से पास लेने की जरूरत नहीं है. दरअसल, ई-पास उन लोगों को जारी किए जा रहे हैं, जो आवश्यक सेवाओं में कार्यरत हैं लेकिन उनके पास सरकारी पहचान पत्र नहीं है.

ज्यादा अंतराल पर चलेंगी दिल्ली मेट्रो ट्रेनें-

वीकेंड लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 17 और 18 अप्रैल को ज्यादा-ज्यादा अंतराल पर चलेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए आगामी वीकेंड में सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर वीकेंड यानि 17 और 18 अप्रैल को सभी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं 15-15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. डीएमआरसी ने कहा कि दो खंड जहां नेटवर्क दो लाइनों में विभाजित होता है यानि ब्लू लाइन के नोएडा/ वैशाली खंड और ग्रीन लाइन के कीर्ति नगर/ इंद्रलोक खंड पर यह अंतराल दोगुना हो जाएगा यानि सेवाएं इन खंडों पर हर 30 मिनट पर उपलब्ध होंगी.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 19,486 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 141 और मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में एक दिन की संक्रमितों की यह अब तक सर्वाधिक संख्या है. पिछले छह दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक मामलों का यह पांचवां रिकॉर्ड है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 8,03,623 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 11,793 है. दिल्ली में कोरोना के 61,005 एक्टिव केस हैं.