Weekend Curfew in Delhi: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) उफान पर है और इस महामारी (Pandemic) के चलते हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण की चपेट में आने से एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से बदतर होते हालात के मद्देनजर महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं और अब राजधानी दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew in Delhi) का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना से मचे हाहाकार के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया किया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा करते हुए लोगों से इसका पालन करने की अपील भी की है. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि अगर जरूरत महसूस हुई तो वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) की अवधि को बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा, इसके बारे में आपको पता होना चाहिए. यह भी पढ़ें: Delhi में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में आए 17282 नए केस, 104 लोगों की गई जान
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #COVID19 pic.twitter.com/DI1mIYxonE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021
क्या रहेगा खुला और क्या बंद?
दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. निजी दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे. अंतरराज्यीय परिवहन को जारी रखा जाएगा, इसके साथ ही शादियों के लिए छूट रहेगी, लेकिन इसके लिए मेहमानों को पहले से ही ई-पास यानी कर्फ्यू पास के लिए आवेदन करना होगा. एमसीडी के हर जोन में एक जोनल मार्केट खुला रहेगा.
वहीं वीकेंड लॉकडाउन के दौरान जिम, होटल, स्पा और ऑडिटोरियम इत्यादि को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि सिनेमा हॉल को 30 फीसदी की क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है.
वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले रोज बढ़ रहे हैं और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पाबंदियां लगानी जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कोविड संबंधी व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाना आदि को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करेगी, क्योंकि कुछ लोग अब भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद किया ऐलान
बात करें दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों की तो बुधवार को राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जबकि एक दिन में 104 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है. वहीं राहत की बात तो यह भी है कि एक दिन में 9,952 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. नए आंकड़ों के सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमितों का आंकडा 7,67,438 तक पहुंच गया है, जिसमें 50,736 केस अब भी एक्टिव हैं, जबकि 7,05,162 लोग रिकवर हुए हैं और अब तक 11,540 मरीजों की जान जा चुकी है.