Weather Alert: शीतलहर का झटका, कानपुर में एक दिन में हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक से 25 की मौत
उत्तर प्रदेश में शीतलहर दिन पर दिन घातक होती जा रही है. कानपुर में गुरुवार को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत हो गई.
कानपुर (उत्तर प्रदेश), 6 जनवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शीतलहर दिन पर दिन घातक होती जा रही है. कानपुर में गुरुवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) और ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) से 25 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 17 लोगों की चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक ठंड में ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ जाना और खून का थक्का जमना हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का कारण बन रहा है.
कार्डियोलॉजी संस्थान के कंट्रोल रूम के अनुसार गुरुवार को इमरजेंसी व ओपीडी में 723 हृदय रोगी आए. इनमें से 41 मरीजों की हालत गंभीर थी, उन्हें भर्ती किया गया. गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज करा रहे सात हृदय रोगियों की ठंड के कारण मौत हो गई. इसके अलावा 15 मरीजों को मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया. यह भी पढ़ें : UP Weather Update: उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप, कोहरे से रेल यातायात प्रभावित
कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्ण ने कहा कि इस मौसम में मरीजों को ठंड से बचाना चाहिए. लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एक फैकल्टी सदस्य ने कहा, इस ठंड के मौसम में दिल के दौरे केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं हैं. हमारे पास ऐसे मामले हैं जब किशोरों को भी दिल का दौरा पड़ा है.