दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जिससे अब तापमान में गिरावट आने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक चेतावनी में कहा, "अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट, चांदपुर, बिजनौर, नजीबाबाद और सहारनपुर में हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी." आमतौर पर दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के दिन बारिश होती है, जो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में तापमान में गिरावट का संकेत है.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बर्फबारी हुई है. भारतीय मौसम के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी. वहीं न्यूनतम तापमान सोमवार तक गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बर्फबारी, कश्मीर के चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी
देखें ट्वीट:
#WATCH: Parts of Delhi receive light rain this morning. IMD forecasts 'generally cloudy sky with light rain or drizzle' today in the national capital, with a minimum temperature of 11°C & a maximum temperature of 26°C.
Visuals from ITO. pic.twitter.com/Mpt6fFpi96
— ANI (@ANI) December 12, 2020
बता दें कि गुरुवार 10 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी 11 दिसंबर को बेहद खराब थी. हालांकि हल्की बारिश और हवा का बहाव तेज रहने के पूर्वानुमान के बाद एयर क्वालिटी में सुधार की संभावना है. बता दें कि कल 11 दिसंबर को मुंबई में हल्की बारिश के कारण मुंबई का तापमान भी गिरा है और सर्द हावाएं चल रही हैं.