Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड समेत पूरे उत्‍तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्‍ली: देश के अधिकांश राज्‍यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक नदियां उफान पर हैं. बहुत से राज्‍य बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्‍तर भारत के राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जम्‍मू कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत अधिकांश राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. Himachal Pradesh: रह रहकर कहर बरपा रही प्रकृति, शिमला में भूस्खलन से दबी कार तो लाहौल में बादल फटने से 1 की मौत 10 लापता.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल पर कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में देश भर के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया, 30 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 30 जुलाई तक और पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि 1 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा, 1 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी भारिश की संभावना है. 1 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा, घाट क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है.