नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड बढ़ने का अनुमान है. बीते कुछ दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. IMD ने बताया की शीतलहर की वापसी के साथ उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में ठंड बढ़ेगी. IMD (India Meteorological Department) ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार के बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम विभाग ने कहा, "उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क हवाओं के कारण, अगले चार से पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, जिससे उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में शीतलहर की स्थिति पैदा होगी. भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है.
राजधानी के कुछ इलाकों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में कोहरे का कहर जारी रहेगा. IMD ने कहा, सप्ताह के अंत में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है.
शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा दर्ज किया गया. पालम और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग, दिल्ली ने इसकी जानकारी दी.