Weather Update: जम्मू में बादल, घाटी में बारिश व बर्फबारी की संभावना
Winter in Kashmir Valley (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 28 जनवरी : मौसम विभाग ने शनिवार को जम्मू संभाग में आमतौर पर बादल छाए रहने और अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर संभाग में बारिश या हिमपात की संभावना जताई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा.

अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू संभाग में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कश्मीर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है. इस बीच, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 6.9 और गुलमर्ग में माइनस 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Weather Update: कश्मीर में शीतलहर तेज हुई, स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से नौ डिग्री नीचे

लद्दाख क्षेत्र में, कारगिल शून्य से 14.8 डिग्री नीचे और लेह शून्य से 13.6 डिग्री नीचे था. जम्मू में 6.1 डिग्री, कटरा में 6.6, बटोटे में 2.5, जबकि बनिहाल और भद्रवाह में क्रमश: माइनस 0.4 और माइनस 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.