मुंबई के कई इलाकों में सुबह से तेज बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे के भीतर अधिक तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ बीएमसी ने मुंबई की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे समंदर के किनारों से दूर रहे. बीएमसी ने जानकारी देते कहा है कि शनिवार की सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर 4.57 मीटर पानी की उंची लहर उठ सकती है. जिसके मद्देनजर लोग समंदर से दूर रहें. मुंबई में शुक्रवार को भी तेज बारिश हुई. जिसके कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया. जिसके कारण मुंबईकरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तेज बारिश के कारण मुंबई के हिंदमाता, नल बजार, वडाला, दादर, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरिबली इलाकों में जल जमाव समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया.
बता दें कि दो जुलाई भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और आसपास के तटवर्ती क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के मध्य भारत उपसंभाग में जून में हुई वर्षा एलपीए की 131 फीसदी रही. इस क्षेत्र में गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आते हैं. यह भी पढ़ें:- Weather Forecast: मुंबई में सुबह से हो रही है तेज बारिश, कई इलाकों में भरा पानी.
ANI का ट्वीट:-
India Meteorological Department has forecasted extremely heavy rainfall at isolated places in Mumbai for the next 48 hours. Also, a high tide of 4.57 metres to occur at 11:38 am tomorrow. Citizens are requested to stay away from the sea shore: Brihanmumbai Municipal Corporation
— ANI (@ANI) July 3, 2020
गौरतलब हो कि मॉनसून आमतौर पर जुलाई के पहले सप्ताह तक देश के सभी हिस्सों को कवर करता है, लेकिन इस बार अरब सागर के ऊपर चक्रवात निसर्ग के बनने और केरल में मॉनसून की शुरुआत होने और बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले चक्रवात बनने के कारण इसने देश में मॉनसून को तेजी से आगे बढ़ने में मदद की. (एजेंसी इनपुट)