Weather Forecast: दिल्ली-पंजाब में घना कोहरा, अगले हफ्ते उत्‍तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
कोहरा| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में दिन का तापमान बढ़ने लगा है. लेकिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह की शुरुआत अभी भी घने कोहरे के साथ देखी जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की संभावना है. मौसम एजेंसी ने अपने अखिल भारतीय मौसम बुलेटिन में कहा कि 21 और 22 फरवरी की सुबह के समय दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छा सकता है. आईएमडी ने कहा कि 21 फरवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने कोहरे छा सकता है.

मौसम विभाग ने बताया कि 25 से 28 फरवरी तक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. 25 व 26 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में 1-2 सेमी तक बारिश और 10-20 सेमी तक बर्फबारी हो सकती है. 27 से 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना है. पहाड़ों के मौसम का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ सकता है. Weather Update: दिल्ली ने सुबह-सुबह ओढ़ ली घने कोहरे की चादर.

मैदानी इलाकों में इन दिनों दिन के तापमान में इस बढ़ोतरी दिख रही है, लेकिन पहाड़ों पर मौसम का मिजाज बदलने पर फरवरी के अंत तक ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.

दक्षिण भारत में मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए, आईएमडी ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.