Weather Forecast: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में 17 फरवरी तक छाया रहेगा घना कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ के चलते इन राज्यों में हो सकती है बारिश

उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.

ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तरी भारत के कई राज्यों में अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा दिखेगा. IMD ने अपने मौसम पूर्वानुमान में बताया 16 फरवरी और 17 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा. पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों के बाद कोहरे के कम होने की संभावना है. उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में भी 15 और 16 फरवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. आईएमडी का कहना है कि 16 फरवरी के बाद से कोहरे में कमी देखने को मिल सकती है.

इस बीच, सप्ताह के दौरान उत्तरी राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारा बढ़ेगा. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी जारी रहेगी.

मौसम विभाग ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 20 फरवरी की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके परिणाम स्वरुप उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 से 22 फरवरी तक रहने का अनुमान है.

उत्तराखंड में भी 15 से 18 फरवरी के दौरान बारिश होने की संभावना है. इस बीच, 17 फरवरी और 18 फरवरी के दौरान मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Share Now

\