Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर, IMD ने जताया भीषण शीतलहर का अनुमान
ठंड | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अपना कहर बरपा रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं. इस बीच नए साल से ठीक पहले दिल्ली में सर्दी ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तामपान में बड़ी गिरावट आने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह शीत लहर का प्रकोप जारी रहा, इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD के अनुसार, शहर में गुरुवार को भी शीतलहर का प्रकोप रहने के साथ ही तापमान गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो बुधवार को 8.4 डिग्री सेल्सियस था.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और हल्का कोहरा छाने का पूर्वानुमान भी है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

IMD ने दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में तीन जनवरी तक शीतलहर से भीषण शीत लहर चलने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 4 जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी, जिसके कारण 4 से 7 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में काफी व्यापक वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है।

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीतलहर की घोषणा करता है. न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तथा सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहने पर भी शीतलहर की घोषणा की जाती है. वहीं न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस तक जाने या तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किए जाने पर ‘‘भीषण’’ शीतलहर की घोषणा की जाती है.