Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा; IMD ने जारी किया अलर्ट (Watch Video)
उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है. मसूरी, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है.
Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है. मसूरी, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. मां गंगा के शीतकालीन धाम मुखबा में बर्फबारी का नजारा बेहद मनोरम लग रहा है. यमुनोत्री धाम और खरसाली गांव में भी भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है.
वहीं निचले इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी जारी है. बर्फबारी और बारिश के चलते जहां एक ओर ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यटक इस अद्भुत नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज
बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा
बदरीनाथ धाम यात्रा की तैयारी पर असर
चार मई से शुरू होने वाली बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. अभी तक प्रशासनिक टीम धाम नहीं पहुंच पाई है, जबकि पेयजल, बिजली, सीवर और सड़क सहित यात्रा से जुड़ी तैयारियां होनी बाकी हैं. मार्च में मास्टर प्लान के तहत काम फिर से शुरू किए जाएंगे.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 21 फरवरी से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बीते दो दिनों की बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम में छह इंच तक ताजा बर्फ जम चुकी है. इसके चलते प्रशासन ने धाम जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.