पुलवामा आतंकी हमला: जवानों की शहादत पर CRPF ने लिया बदले का प्रण, कहा- ना भूलेंगे, ना बख्शेंगे

सीआरपीएफ ने कहा इस जघन्य अपराध का बदला जरूर लिया जाएगा. CRPF की ओर से ट्वीट किया गया, ‘’ हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं. इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा.’’

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. देश के कोने-कोने से एक ही आवाज उठ रही है आतंकियों से बदले की आवाज. सेलिब्रिटीज हों या आम नागरिक हर कोई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहा है. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अन्य देशों ने भारत को समर्थन किया है. इस कायराना आतंकी हमले को लेकर देशवासियों से कई ज्यादा गुस्सा सेना के जवानों में है. सीआरपीएफ के जवान अपने शहीद साथियों के बदले की आग में सुलग रहे हैं.

शुक्रवार को CRPF के ट्विटर हैंडल से एक संदेश जारी किया गया, जो देशवासियों को हौसला देता है. CRPF ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस जघन्य अपराध का बदला जरूर लिया जाएगा. CRPF की ओर से ट्वीट किया गया, ‘’ हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं. इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा.’’ यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: देश के लिए शहीद हो गए सीआरपीएफ के ये 42 जवान, देखें पूरी लिस्ट

सेना के साथ-साथ भारतीय सरकार भी हरकत में आ गई है. हमले के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बातचीत हुई, जिसमें हालात को लेकर चर्चा हुई. सीसीएस की बैठक खत्म होने के बाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का खून खौल रहा है. मैं भलीभांति इसको समझ पा रहा हूं. देश में कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वह भी स्वभाविक है. हमारे सुरक्षाबलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है और सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है.

पीएम ने कहा यह हमला करके आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, इसकी बहुत कीमत उन्हें चुकानी होगी. हमले के पीछे जो ताकते हैं हमले के जो भी गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा जरुर मिलेगी. पीएम ने कहा देश एक साथ है. अब देश का एक ही स्वर है. लड़ाई हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा पड़ोसी अगर ये समझ रहा है कि जिस तरह की साजिश वो रच रहा है उससे भारत में स्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो यह ख्वाब छोड़ दे. यह कभी नहीं हो पाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षबलों को पूरी आजादी है, गुनहगारों को सजा जरुर मिलेगी.

Share Now

\