प्रियंका गांधी के संसद में आने से हम सब खुश, हर पार्टी में मौजूद हैं परिवार के सदस्य: शशि थरूर

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है. उनके शपथ लेने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खुशी जताई. शशि थरूर ने कहा कि प्रियंका गांधी एक अच्छी उम्मीदवार थीं और उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है.

Shashi Tharoor (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 28 नवंबर : प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है. उनके शपथ लेने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खुशी जताई. शशि थरूर ने कहा कि प्रियंका गांधी एक अच्छी उम्मीदवार थीं और उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "मैंने खुद प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए वायनाड में प्रचार किया था और मैं खुश हूं कि उन्हें चार लाख से अधिक वोटों से जीत मिली है. मेरा मानना है कि जब लोग कामयाब होते हैं तो उनके परिवार के बारे में सोचने में ज्यादा फायदा नहीं है. हर पार्टी में परिवार के सदस्य मौजूद हैं. एक समय मुलायम-अखिलेश और डिंपल भी एक साथ चुनकर संसद पहुंचे थे."

उन्होंने प्रवासी समुदाय का जिक्र करते हुए कहा, "बुधवार को समिति की एक बैठक हुई, जिसमें हमने अपने प्रवासी समुदाय की समस्याओं पर चर्चा की. अप्रवासी, विदेश जाने वाले मजदूर, तस्करी के शिकार लोग, घरेलू कामगारों की समस्याओं को लेकर अप्रवासी विधेयक की जरूरत है. इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई, क्योंकि बहुत से सांसदों के पास ऐसे मुद्दे हैं, जो उनके निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े लोगों के विदेश में समस्याओं का सामना करने से संबंधित हैं." यह भी पढ़ें : Jharkhand Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता रहे मौजूद

उन्होंने आगे कहा, "इस बैठक में 22 सांसदों ने भाग लिया है. एक नियमित बैठक में इतनी बड़ी उपस्थिति होना असामान्य है और हमने एक पूरी चर्चा की है, जो समय से अधिक चली है." शशि थरूर ने बांग्लादेश पर कहा, "हमने इस मामले में भी पूछा है. हम सप्ताह में एक बार मिलते हैं. इसलिए, हम 11 दिसंबर को बांग्लादेश पर ब्रीफिंग करेंगे. हालांकि, यह बहुत गंभीर और परेशान करने वाला मामला है और इससे हम सभी भारतीय चिंतित हैं." वहीं, भाजपा सांसद रवि किशन ने प्रियंका गांधी को बधाई दी. उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी का स्वागत है. हमें उम्मीद है कि वह सदन चलने देंगी."

Share Now

\