CWC Meeting: दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों, OBC मुद्दे, जाति-आधारित जनगणना समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Congress Photo Credits PTI

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार को हुई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव, ओबीसी मुद्दे, जाति आधारित जनगणना और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. पार्टी मुख्यालय में आयोज‍ित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए. यह भी पढ़ें: Assembly Elections 2023 Dates Announced: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, इस तारीख को डाले जाएंगे वोट, जानें कब होगी मतगणना- VIDEO

इनके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, सचिन पायलट, गोवा प्रभारी मनिकम टैगोर, हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, महासचिव मुकुल वासनिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी महासचिव बैठक के लिए जयराम रमेश, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, गौरव गोगोई और गुलाम अहमद मीर भी पहुंचे.

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, बी.के. हरिप्रसाद, माणिकराव ठाकरे, प्रतिभा सिंह, गुरदीप सप्पल, वि‍रप्‍पा मोइली, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, तारिक अनवर, मनीष तिवारी, दिग्विजय सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह, शशि थरूर, रमेश चेन्निथला और पवन खेड़ा भी शामिल हुए.