Wayanad Landslide Death Toll Update: वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO
Wayanad Landslide - ANI

 Wayanad Landslide Death Toll Update: वायनाड के चूरलमाला में मंगलवार को घटित भूस्खलन त्रासदी में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केरल सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों ने अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है. फिलहाल भूस्खलन के बाद से ही राहत और बचाव अभियान जारी है. रात में कुछ समय के लिए बचाव कार्य बंद करने के बाद बुधवार फिर से बचाव कार्य शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि उस इलाके में रहने वाले कुछ और लोग अभी लापता हैं.

वहीं इससे पहले  मौके वायनाड हादसे को लेकर NDRF कमांडर अखिलेश कुमार ने बताया, "यहां कई गांवों में हमारी टीम जा रही है. कई घरों में लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौसम खराब होने के कारण हमें बचाव कार्य रात में रोकना पड़ा. अगर यहां आगे तेज बारिश होती है तो खतरा बढ़ सकता है. फिलहाल मौके पर NDRF समेत अन्य राहत बचाव से जुडी टीम मौके पर मौजूद और बचाव कार्य जारी है. यह भी पढ़े: Wayanad Landslides: वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही; 123 लोगों की मौत, मकान हुए जमींदोज, नदियां उफान पर

वायनाड हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हुई:

बचाव कार्य जारी:

अब तक 116 शवों का पोस्ट मार्टम हुआ:

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की तरफ से दी जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक के 116 शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. जिनके शव जल्द ही परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंपें जाएंगे.

वायनाड हादसे के बाद प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय आधिकारिक शोक की घोषणा हुई हैं. मंगलवार से ही राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ हैं और राज्य सरकार के सभी आधिकारिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.