Wayanad Landslide Update: वायनाड के चूरलपारा में मंगलवार को हुए भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश जारी हैं. हमें विभिन्न अस्पतालों में 24 शव मिले हैं. लगभग 70 लोग घायल भी हैं. हमने घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया है. वहींस्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें वहां मौजूद हैं. नौसेना की एक टीम भी जल्द ही वहां पहुंचने वाली हैं.
वहीं हादसे को लेकर केरल के मुख्य सचिव वी. वेणु ने स्थानीय मीडिया को बताया, "रात करीब 2 बजे, कम से कम दो से तीन बार भूस्खलन हुआ। इस समय, कुछ प्रभावित इलाके कट गए हैं। मौसम भी प्रतिकूल है, इसलिए एनडीआरएफ की टीमें इनमें से कुछ प्रभावित इलाकों में नहीं जा पा रही हैं। सभी लोग अलर्ट पर हैं। हम समन्वित तरीके से बचाव कार्य करेंगे। हम अभी भी पता लगा रहे हैं कि कितने लोग फंसे हुए हैं। बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए लोगों को एयरलिफ्ट करने सहित सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भारी बारिश से भूस्खलन में 5 की मौत, कई जख्मी, पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख, आर्थिक मदद की घोषणा की
मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई:
Update | Wayanad landslide | 24 people dead, 70 people injured, says, Kerala Health Minister Veena George https://t.co/DndZhVTMnn
— ANI (@ANI) July 30, 2024
केरल में हादसा:
#WATCH | Thiruvananthapuram | On heavy rains and landslide in Wayanad, Kerala Minister Veena George says, "We are trying every possible thing to rescue our people. We have received 24 bodies in different hospitals. Around 70 people are also injured. We have ensured proper… pic.twitter.com/T0wcRW7y1q
— ANI (@ANI) July 30, 2024
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे राज्य के वन मंत्री ए.के. ससीन्द्रन ने कहा कि नुकसान का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगी. हमने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और हेलीकॉप्टरों के आने का इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही एक नया रोपवे बनाया जाएगा और सेना एक अस्थायी पुल भी बनाएगी, ताकि पुल के बह जाने के बाद फंसे लोगों को बचाया जा सके,”