Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में लगातार जारी भारी बारिश के बीच मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर राहत बचाव टीम मौजूद है. फिलहाल राहत बचाव टीम की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है. वहीं वायनाड में घटित घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर दुखद संदेश में कहा, वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं. सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है. यह भी पढ़े: Kerala Wayanad Landslide Update: वायनाड में लैंडस्लाइट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11, मौसम विभाग ने केरल के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख:
Prime Minister announced an ex-gratia of Rs. 2 lakhs from PMNRF for the next of kin of each deceased in the landslides in parts of Wayanad. The injured would be given Rs. 50,000. pic.twitter.com/iDy1Kgaqv2
— ANI (@ANI) July 30, 2024
दूसरे एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा की. घोषणा के मुताबिक भूस्खलन में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये. घायलों को इलाक के लिए 50,000 रुपये दिए जायेंगे.
जानें केरल सीएमओ ने क्या कहा:
हादसे को लेकर केरल सीएमओ की तरफ से कहा गया कि वायनाड चुरलमाला में अग्निशमन और बचाव, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम के 250 सदस्य बचाव अभियान में शामिल हैं. एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
हादसे के बाद WIMS मेडिकल कॉलेज की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक यहां पर लाये गए 48 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 4 शव यहां लाए जा चुके हैं. जिनके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौपें जायेंगे.