Mumbai Weather Update: मुंबई में बारिश के चलते कई इलाकों में जालजमाव, सड़कों पर पानी जमा होने से लोग दिखे परेशान; VIDEO
(Photo Credits ANI)

Mumbai Weather Update:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सुबह से ही रूक रूककर तेज बारिश जारी है. जिससे मौसम जरूर सुहाना हुआ है. लेकिन कुछ इलाकों में जलजमाव की स्थित पैदा हो गई है. फिलहाल मुंबई में बारिश जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई समेत आस-पास के जिलों में मध्यम के साथ ही तेज बारिश हो सकती है.

मुंबई में बारिश की वजह से जोगेश्वरी, अंधेरी, विर्लेपार्ले, सांताक्रूज समेत कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. जिससे सुबह- सुबह जहा लोगों के भीगते हुए पानी के बीच ऑफिस जाने पर मजबूर होना पड़ा. वहीं सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से गाड़ियां भी पानी के बीच आती जाती नजर आई. यह भी पढ़े: Mumbai Weather: मुंबई और ठाणे में बारिश का येलो अलर्ट, रायगढ़ के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

मुंबई में बारिश:

जानें मुंबई से सटे जिलों का मौसम का हाल:

मुंबई में बारिश के बीच महाराष्ट्र के अन्य जिलों में आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार  मुंबई से सटे, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, रायगड के साथ ही पुणे और नासिक में भी बारिश हो सकती है. याने बारिश  को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

नागालैंड, मणिपुर, का जानें मौसम का हाल:

वहीं मुंबई से समेत महाराष्ट्र के अन्य राज्यों की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज 23 सिंतबर के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी किया है. आईएमडी ने सोमवार को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ, रायलसीमा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

जानें दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों का मौसम का हाल:

मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत तमाम राज्यों के लिए भी मौसम का आकलन जारी किया है.