VIDEO: मानवता शर्मसार! कड़ाके की ठंड में सो रहे गरीब लोगों पर फेंक दिया पानी, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने
Credit-(X ,@AnilChirolya)

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें स्टेशन पर सो रहे गरीब लोगों को उठाने के लिए उनपर ठंडा पानी फेंका गया. इस दौरान सफाईकर्मियों ने इन्हें उठाने के लिए इनपर पानी फेंक दिया. इस दौरान सो रहे छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष उठ खड़े हुए. छोटे बच्चे रोने लगे.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर रेलवे पर गुस्सा निकाल रहे है और इन सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले को टालने के लिए सफाईकर्मियों को हिदायत दी है की वे दोबारा ऐसा न करें. बताया जा रहा है की ये सभी लोग गरीब लोग है. ये चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 8 और 9 पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AnilChirolya नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: उत्तर प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, लखनऊ समेत कई शहरों में हुई बारिश, ठंड और तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर फेंका पानी 

कड़ाके की ठंड में पानी पड़ने से सहम गए लोग

उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में सफाईकर्मियों ने ठंडा पानी इनपर डालकर इन्हें यहां से उठाने का काम किया. अचानक से ठंडा पानी गिरने की वजह से लोग उठ खड़े हुए और छोटे छोटे बच्चे रोने लगे. इस पानी के कारण इनकी रजाई,ब्लैंकेट भी गीली हो गई.

सफाईकर्मियों ने कहा सफाई करने के लिए उठाया

इस पुरे मामलें में सफाईकर्मियों का कहना है की दिन में स्टेशन पर भीड़ होती है, इसलिए रात के समय स्टेशन की सफाई की जाती है. बताया जा रहा है की इस घटना के बाद अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को फटकार लगाई है और दोबारा ऐसा न करने के लिए कहा है.