Himachal Pradesh Rain: टेबल कुर्सियों के नीचे से बह रहा था पानी, लेकिन नहीं रुका लोगों का काम, ऊना तहसील ऑफिस परिसर का नजारा-Video

देश में जमकर बारिश हो रही है. लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज एक बहुत ही अलग नजारा देखने को मिला. जहां पर ऊना जिला सचिवालय के पास कोर्ट कचहरी का काम करनेवाले अर्जीनवीस व स्टांप वेंडर काम कर रहे है और उनके नीचे से जमकर नदी के जैसे पानी बह रहा है.

Credit -Photo credit: Pixabay

Himachal Pradesh Rain : देश में जमकर बारिश हो रही है. लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज एक बहुत ही अलग नजारा देखने को मिला. जहां पर ऊना जिला सचिवालय के पास कोर्ट कचहरी का काम करनेवाले अर्जीनवीस व स्टांप वेंडर काम कर रहे है और उनके नीचे से जमकर नदी के जैसे पानी बह रहा है.

इतना पानी बह रहा है, लेकिन लोग अपना काम करवा रहे थे और अर्जीनवीस व स्टांप वेंडर भी काम में लगे हुए थे. इतनी बारिश के बावजूद भी इन लोगों ने काम बंद नहीं किया. ऐसा लगा रहा था, जैसे मानो बारिश हो ही नहीं रही हो. ये भी पढ़े :Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज और कल होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट जारी, सावधानी बरतने की अपील

देखें वीडियो :

कंप्यूटर पर भी कुछ लोग इतनी तेज बारिश में काम करते हुए दिखाई दिए. पूरे परिसर में जिधर देखें उधर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. लेकिन इस बारिश ने शहर के प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. बारिश के पानी से बचाओ और पानी जाने के किए किसी भी तरह की ठोस व्यवस्था इस दौरान दिखाई नही दी. जिसके कारण अपना काम करवाने आएं लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

 

Share Now

\