Thane Water Cut: मुंबई से सटे ठाणे, मुंब्रा और कलवा में आज नहीं आएगा पानी, मरम्मत के चलते 12 घंटे की कटौती

मुंबई से सटे ठाणे, मुंब्रा और कलवा में रहने वाले लोगों को आज पानी को लेकर दिक्कत हो सकती है. मरम्मत कार्य के चलते इन इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पानी की आपूर्ति से बाधित रहेगी

(Photo Credits X)

Thane Water Cut: मुंबई से सटे ठाणे, मुंब्रा और कलवा में रहने वाले लोगों को आज पानी को लेकर दिक्कत हो सकती है. कलवा में वॉटर चैनल के एयर वाल्व की मरम्मत  के चलते  इन इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पानी की आपूर्ति से  बाधित रहेगी.  नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अवधि के दौरान पानी का बचाव करें और वैकल्पिक उपायों की व्यवस्था करें. ताकि उन्हें पानी के लिए परेशान ना होना पड़े

ठाणे, मुंब्रा और कलवा में 12 घटें पानी की कटौती

पानी की कटौती का यह फैसला. नगर निगम ने कलवा टैपिंग के एयर वाल्व की मरम्मत के लिए कार्य के लिए. जिसके कारण 90 फीट रोड पर मुख्य जल चैनल की पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. अधिकारियों की तरह से एक बयान जारी कर बताया गया कि ठाणे नगर निगम और STEM अथॉरिटी की योजनाओं के जल चैनल में लीक को रोकने के लिए इन इलाकों में 12 घटें पानी की कटौती की जा रही है. यह भी पढ़े: Thane Water Cut: एक हफ्ते तक ठाणे शहर के कई भागों में 24 घंटे तक नहीं आएगा पानी, कहां रहेगा बंद, जाने डिटेल्स

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

पानी कटौती का असर घोडबंदर रोड, लोकमान्य नगर, वर्तक नगर, साकेत, रितु पार्क, जेल, गांधी नगर, रुस्टमजी, सिद्धांचल, इंदिरानगर, रुपादेवी, श्रीनगर, समता नगर, सिद्धेश्वर, इंटरसिटी, जॉनसन, मुंब्रा और कलवा के कुछ हिस्सों पर पड़ेगा.

 

Share Now

\