गुजरात: सूरत में लोगों ने पीएम मोदी का मास्क पहनकर खेला गरबा, देखें वीडियो
मास्क पहनकर गरबा करते हुए लोग, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

गुजरात: सूरत में शुक्रवार 4 अक्टूबर को स्थानीय निवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्क पहनकर गरबा खेलते देखा गया. गरबा खेलने के दौरान लोग पारंपरिक रंग, बिरंगे कपड़े और मोदी का मास्क पहनकर गरबा के गाने पर थिरकते हुए नजर आए. इस साल नवरात्रि उत्सव बड़े ही मनोरंजक थीम के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें बच्चों द्वारा रोलर स्केट्स पर गरबा प्रदर्शन करना, महिलाओं द्वारा हेलमेट पहनना और बॉडी पेंट टैटू भी फैशन में हैं. यहां के युवा कुछ आकर्षक डिजाइनों और सोशल इश्यूज पर अपनी बॉडी पर टैटू बनाकर समाज को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. गरबा खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग गुजराती गाने की धुन पर मोदी का मास्क पहनकर थिरकते  हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में लोगों ने गुजरात की संस्कृति के अनुसार रंग-बिरंगे सुंदर परिधानों में दिखाई दे रहे हैं.

पिछले दिनों सूरत में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हेलमेट पहनकर गरबा खेला था, यही नहीं कुछ लड़कियों ने अपनी पीठ पर नरेन्द्र मोदी का टैटू भी बनाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्‍य गुजरात में पीएम का जबर्दस्‍त क्रेज देखा जा रहा है. गरबे में इस साल बैकलेस चोली और इंडो-वेस्टर्न कपड़े खूब पसंद किए जा रहे हैं.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: गुजरात: सूरत में लोगों ने हेलमेट पहनकर खेला गरबा, ये है वजह

गरबा खेलने के अलावा नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत रखा जाता है और मां दुर्गा की पूजा की जाती है. डांडिया खेलने वाले लड़के-लड़कियां इस बार टैटू के माध्‍यम से सामाजिक संदेश दे रहे हैं.