गुजरात: सूरत में लोगों ने हेलमेट पहनकर खेला गरबा, ये है वजह
हेलमेट पहनकर गरबा खेलते हुए लोग, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

गुजरात: नवरात्रि शुरू हो गई है और गुजरात पूरी तरह इसके रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. गुजरात और कई शहरों में लोग गरबा की धून पर नाच रहे हैं. इस साल नवरात्रि बहुत ही अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है. इसी बीच गुजरात के सूरत शहर से गरबा का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डांस ग्रुप हेलमेट पहनकर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बारे में जब  'गरबा क्लास' नाम के डांस ग्रुप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि,' वो हेलमेट पहनकर गरबा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कर रहे हैं. उनका कहना है कि, 'अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना और सीटबेल्ट लगाना जरूरी है. इस ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि,'हेलमेट पहनने की आदत सभी को डालनी चाहिए. ऐसा करके वो जिंदगी भर सभी त्योहारों का आनंद ले सकते हैं. ये वीडियो सूरत के वीआर मॉल का है, जहां रविवार रात को हेलमेट पहनकर गरबा खेला गया.

इस बीच बॉडी पेंट टैटू भी नवरात्रि समारोह का एक हिस्सा बन गए हैं. सूरत में यंगस्टर्स कुछ एजी टैटू डिजाइनों के साथ गरबा खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ टैटू सामाजिक मुद्दों पर भी बनाए गए हैं, कुछ युवतियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को कार्टूनों के जरिए दिखाया.

देखें वीडियो:

 यह भी पढ़ें: बजरंग दल का हैदराबाद में फरमान, गरबा और डांडिया स्थलों पर हो आधार कार्ड की जांच, ताकि ‘गैर-हिंदू' लोगों की पहचान हो सके

यही नहीं गरबा रास के लिए महिलाओं ने आर्टिकल 370, चंद्रयान -2 जैसे कई सोशल इश्यूज पर भी टैटू बनवाए, ये सभी कार्टून उनकी पीठ पर बने थे.