मुंबई (Mumbai) के असल्फा (Asalpha) मेट्रो स्टेशन के पास स्थित रिहायशी इलाके में शनिवार देर रात एक घर का हिस्सा गिर गया. हादसे के समय घर में तीन लोग मौजूद थे जिन्हें रेस्क्यू कर बचा लिया गया है. देर रात हुए इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की तीन टीमें रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण चाल में बने घरो की दीवारें हिलने लगी थीं. तभी अचानक एक घर की दीवार का एक हिस्सा ढह गया. जिसमें घर में मौजूद लोग मलबे में फंस गए. जानकारी के मुताबिक मकान का जो हिस्सा गिरा है उसमें नीचे दुकान थी और ऊपर के हिस्से में मकान बना हुआ था.
हादसे के बाद अंदर फंसे लोग मदद मांगते रहे. काफी देर तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मलबे को हटाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करते रहे. फायर ब्रिगेड से सभी तीन लोगों को बचा लिया.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश को लेकर मुंबई पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट, गणेश विसर्जन के दौरान बरते विशेष सावधानी.
असल्फा में घर का एक हिस्सा गिरा-
Maharashtra: Wall of a house collapses in Asalpha, Mumbai. All three people present in the house at the time of collapse rescued by Fire Brigade. pic.twitter.com/AwKSl2ZJx0
— ANI (@ANI) September 7, 2019
बता दें कि बारिश एक बार फिर मुंबई पर कहर बरपा रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने रविवार और सोमवार को मुंबई तथा आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. लगातार हो रही इस बारिश से जन-जीवन एक बार फिर प्रभावित हुआ है. बारिश के चलते गणेशोत्सव की चमक भी फीकी नजर आ रही है.