महाराष्ट्र: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश और शहर में चल रहे गणेश उत्सव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि, आज घर से बाहर निकलते समय कृपया वर्तमान मौसम का ध्यान रखें. वहीं गणेश उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन के समय विसर्जन बिंदु पर अत्यधिक सावधानी बरतें. मुंबई पुलिस ने आपातकाल के लिए 100 और @MumbaiPolice हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
बता दें कि मुंबई के कोलाबा पर्यवेक्षक ने आज सुबह तक पिछले 24 घंटे में 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है. हालांकि यह आंकड़ा सांता क्रूज केंद्र द्वारा दर्ज बारिश के आंकड़े की तुलना में ज्यादा है.
भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी विश्म्बर सिंह ने कहा, ‘‘शहर में और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है.’’ यह भी पढ़ें- मुंबई: भारी बारिश की वजह से सायन इलाके में भरा पानी
Dear Mumbaikars,
Please take care while venturing out today, keeping in mind the current weather conditions. Devotees should exercise extreme caution at immersion points during visarjan. Stay safe and do contact #Dial100 or @MumbaiPolice in case of emergency.#MumbaiRains
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 7, 2019
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई वासियों को बारिश के वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पिछले शनिवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत और तीन लोगों के लापता के साथ एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई थी.