Wall Collapse in Kalbadevi: मुंबई में कालबादेवी में दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत, 1 घायल
Credit -Pixabay

Wall Collapse in Kalbadevi: मुंबई के कालबादेवी इलाके में सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ. यहां एक पुरानी दीवार गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. यह हादसा चिरा बाजार के पास दादिशेठ अग्यारी लेन स्थित गांधी बिल्डिंग में हुई. दीवार गिरने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। लोगों ने मुंबई फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया. बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया.

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय वहां काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढें: Girl Sexually Assaulted In Dombivli: मुंबई से सटे डोंबिवली में फ्रेंड्स के पिता की शर्मनाक हरकत, 10 साल की मासूम से रेप; आरोपी गिरफ्तार

जीटी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. वैभव ने बताया क‍ि तीन घायलों में से दो को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जबकि एक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. मृतकों की पहचान विनायकुमार निषाद (30 वर्ष) और रामचंद्र साहनी (30 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं, घायल की पहचान सन्नी कनौजिया (19 वर्ष) के रूप में हुई. सन्नी की हालात स्थिर बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि गांधी बिल्डिंग में एक दीवार खड़ी थी, जो करीब 5 से 7 फीट ऊंची और 30 फीट लंबी थी. भारी बारिश की वजह से यह दीवार कमजोर हो गई और गिर गई. इससे यह हादसा हुआ.