Wayanad Lok Sabha By-Elections: राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई वायनाड सीट पर आज लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर रहें है. मतदान के बीच मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए इस सीट से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वायनाड पहुंची हुई है. जहां पर वे मतदाताओं को मतदान करने को लेकर खास अपील की.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, वायनाड के मेरे प्रिय भाई-बहनों, आपके प्रेम और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. आज लोकतंत्र के फैसले का दिन है. मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि आप सभी मतदान केंद्रों पर जाकर अपने बहुमूल्य मतदान अधिकार का उपयोग करें. वोट के जरिए आप जो निर्णय लेते हैं, वही हमारे लोकतंत्र की ताकत है. वायनाड के भविष्य के लिए हम सब मिलकर आगे बढ़ें.
प्रियंका गांधी ने मतदान को लेकर की खास अपील:
प्रियंका गांधी ने सोशल ने सोशल मीडिया पर अपील करने के साथ ही मीडिया से बातचीत में भी वायनाड के लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है:
വയനാട്ടിലെ എന്റെ പ്രിയപ്പെട്ട സഹോദരീ സഹോദരന്മാരേ, നിങ്ങളുടെ സ്നേഹത്തിനും പിന്തുണയ്ക്കും ഹൃദയത്തിന്റെ ഭാഷയിൽ നന്ദി പറയുന്നു. ഇന്നാണ് ജനാധിപത്യത്തിന്റെ വിധിയെഴുത്ത് ദിനം. നിങ്ങളെല്ലാവരും പോളിംഗ് ബൂത്തിലെത്തി വിലയേറിയ സമ്മതിദാനാവകാശം വിനിയോഗിക്കണമെന്ന് വിനീതമായി അഭ്യർത്ഥിക്കുന്നു.…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 13, 2024
मतदान को लाकर प्रियंका गांधी ने की अपील:
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress candidate for Wayanad Lok Sabha by-elections Priyanka Gandhi Vadra says, "People are coming out and voting, it is a good thing. I hope everyone will exercise their democratic right and vote. This is the biggest strength given to the people by… pic.twitter.com/t2cM1YCtAN
— ANI (@ANI) November 13, 2024
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से राहुल गांधी के सामने एनी राजा (सीपीआई) और के. सुरेंद्रन (भाजपा) से चुनाव लड़े थे. राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से भी मैदान में थे। उन्होंने दोनों सीटों पर ही जीत दर्ज की थी। राहुल गांधी ने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था और रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला लिया था। यही कारण है कि वायनाड सीट खाली हो गई। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा.