Rajasthan Assembly Bye-Election: राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान आरंभ
मतदान (Photo Credits: File Photo)

जयपुर, 17 अप्रैल : राजस्थान (Rajasthan) की तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान (vote) शुरू हो गया. सहाडा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चूरू), और राजसमंद विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कुल 7,43,802 मतदाता 27 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने के लिये 1,145 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे. मतदान शनिवार शाम छह बजे तक होगा और मतगणना दो मई को होगी.

राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह शुरू हो गया और सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Uddhav Thackeray ने मुंबई में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर बैठक की अध्यक्षता की

सुजानगढ से निवर्तमान विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल, सहाडा से विधायक कैलाश त्रिवेदी और राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. मेघवाल और त्रिवेदी कांग्रेस के विधायक थे, जबकि माहेश्वरी भाजपा विधायक थीं. दोनों ही पार्टियों ने उनके परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है.