West Bengal Assembly Elections: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 31 सीटों के लिए मतदान शुरू
मतदान/वोट (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 6 अप्रैल : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में तीसरे चरण के तहत 31 सीटों के लिए मतदान (vote) मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया. अधिकारियों ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले (भाग 2) में 16 सीटों, हावड़ा (भाग 1) में सात सीटों और हुगली (भाग 1) में आठ सीटों पर हो रहे मतदान में कोविड-19 की रोकथाम संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं.

राज्य में मंत्री आशिमा पात्रा, भाजपा नेता स्वप्न दास गुप्ता और माकपा नेता कांति गांगुली समेत 205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में 78.5 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ घोषित करते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है. यह भी पढ़ें : Assam Assembly Elections: असम चुनाव के अंतिम चरण में 40 सीट के लिए मतदान शुरू

शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केंद्रीय बलों की 618 कंपनियों को 10,871 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. महत्वपूर्ण स्थानों पर केंद्रीय बलों की मदद के लिए राज्य पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान हो रहा है. मतों की गणना दो मई को होगी.