Vi New Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया का भी रिचार्ज हुआ महंगा! 4 जुलाई से बढ़ेगी सभी प्लान की कीमत

जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने भी अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने बताया है कि 4 जुलाई से प्लान में 11 से 24% तक की वृद्धि देखने को मिलेगी. कंपनी ने 28 दिनों की वैधता वाले प्लान की शुरुआती कीमत लगभग 11 प्रतिशत बढ़ा दी है और अब यह प्लान 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपये हो गया है. कंपनी के 459 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद यह 509 रुपये हो गया है. इसमें 84 दिनों की वैधता है. इसके साथ ही 6 GB डेटा का लाभ भी दिया जाता है.

वोडाफोन आइडिया कंपनी के 24 GB डेटा, 365 वैधता वाले प्लान में बदलाव के बाद इसकी कीमत उपयोगकर्ताओं के लिए 1,799 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये कर दी गई है. 259 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 299 रुपये कर दी गई है. इसकी वैधता 28 दिन है. 299 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 349 रुपये कर दी गई है. इसकी वैधता 28 दिन है. 319 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 349 रुपये कर दी गई है. इसकी वैधता 1 महीना है.

Vi के 479 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 579 रुपये कर दी गई है. इसकी वैधता 56 दिन है. यह हर दिन 1.5 GB डेटा देता है. 539 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 649 रुपये कर दी गई है. इसकी वैधता 56 दिन है. इस प्लान में हर दिन 2 GB डेटा दिया जाता है.

वोडाफोन आइडिया ने अपने लोकप्रिय प्लान की कीमत बढ़ा दी है जिसमें हर दिन 1.5 GB डेटा मिलता है और जिसकी वैधता 84 दिन है, यह प्लान अब 719 रुपये से बढ़कर 859 रुपये हो गया है.

839 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 979 रुपये कर दी गई है. इसकी वैधता 84 दिन है. प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. कंपनी ने अपने वार्षिक अनलिमिटेड प्लान की कीमत लगभग 21% बढ़ा दी है, जिसके बाद 2,899 रुपये वाला प्लान अब 3,499 रुपये हो गया है.