रायपुर, 12 दिसंबर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुने जाने पर उम्मीद जताई है कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी.
नेताम ने कहा कि जनजाति समाज से द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना और छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलना समाज के लिए बड़ी बात है. जनजाति वर्ग के लोग कम कहते हैं और करते अधिक हैं. इसी तरह नए मुख्यमंत्री साय भी काम करेंगे. वे जनजाति समाज से होने के कारण समाज के मनोभाव को समझेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री को शपथ ग्रहण में शामिल होने का आमंत्रण मिला है, वे इस आयोजन में पहुंचेंगे. नेताम ने कहा कि आदिवासी इलाके के विकास के लिए उन्हें अन्य क्षेत्रों से अलग देखना आवश्यक है. सामान्य तौर पर विकास को औद्योगीकरण से मापा जाता है. यह भी पढ़ें :PM Modi and CM Mamta Meeting: ‘पीएम मोदी और सीएम ममता के बीच 20 दिसंबर को बैठक होने की संभावना’
अवधारणा है कि औद्योगीकरण होगा तो विकास होगा. उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण आवश्यक है, लेकिन प्राकृतिक संसाधनों का विनाश नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि नए मुख्यमंत्री साय जनजाति समाज की भावनाओं को गहराई से समझेंगे और उनसे बातचीत कर आदिवासी क्षेत्रों के लिए विकास की नई राह गढे़गे. नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले सालों में जनजाति समाज के विकास को लेकर उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा. सरकार और जनजाति समाज के बीच संवादहीनता रही है. साय के मुख्यमंत्री बनने से उम्मीद है कि यह संवादहीनता खत्म होगी.